PDF File Blogger पर कैसे Upload करे

PDF File Blogger पर कैसे Upload करे






आज कल लोगो में पैसा कमाने की रेस लगी हुई है जिसमे से मैं भी एक हूँ जो आप को नॉलेज दे

 रहा हूँ की आप अगर ब्लॉग लिखते है तो अगर आप कोई भी pdf file आपको अपने blogger 

पर upload करना हो तो आप कैसे करेंगे सबसे पहले आप अपना blog open  कर लेंगे उसके 

बाद आप new tab में google drive  open कर लेपहले आप google  drive open  कर लीजिये 

उसके बाद आप new  पर click करे




उसके बाद जो भी dacument या post  आपको ब्लॉग पर upload  करना है आप उसको 

computer में से आप अपने google drive में select  कर ले 








 select करने के बाद आप अपने pdf file को open करे और ऊपर की तरफ तीन डॉट्स बना 

हॉग आप उसपर click करे आप को उसपर share का option दिखेगा आप को उसपे click 

करना है उसके बाद आपको एडवांस में जाना है निचे रहेगा उसमे जाने के बाद आपको सेटिंग 

change करना है private से public पोस्ट करना है ये होने के बाद आप done पर click  करेंगे




अब आप को अपने pdf फाइल को new window  में open करना है open करने के बाद आप 

को embed items पर click करना है click  करने के बाद आप के पास embed code का page 

open होगा आप को embed code copy करना है





अब आपने code को कॉपी कर लिया होगा। अब आपको अपने blog पर आना है और आपको 

new post पर click करना है और HTML पर click  करे और imbed code को  html में paste

 कर दे


पेस्ट करने के बाद आप अब compose पर जाये और check करे की आप ने जो pdf file  

upload करना था वो हो गया होगा



Post a Comment

0 Comments