भारत की पहली Private Train बनी तेजस एक्सप्रेस

भारत की पहली Private  Train बनी  तेजस एक्सप्रेस 



जी हां दोस्तों आज मैं आप के लिए आज ये नया blog  लेकर आया हूँ आज मैं आप को बताना चाहता हूँ की तेजस एक्सप्रेस को private tain क्यों बनाया जा रहा। हालांकि अभी बनाया नहीं गया है लेकिन भारतीय रेलवे ने government को प्रस्ताव भेजा है की तेजस एक्सप्रेस को privatise कर दिया जाये। 



तेजस एक्सप्रेस की history जान लेते हैं की कैसे है कब आई और कहां  से कहां  तक चलती है और इस train में कौन कौन  सी सुविधाएं हैं 


तेजस एक्सप्रेस आधुनिक सुविधाओं वाली माध्यम तेज गति की भारतीय रेलवे की train है। सबसे पहले इस ट्रैन को मुंबई गोवा के बिच 22 मई को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हरी झंडी दिखाई। इस train की गति १८० किमी। इस train वो सुविधाएं है जो आप को एक flight में मिलती है ये train २० डिब्बों की है जिसमे स्वचलित दरवाजे लगे हुए है और इस train की सभी डिब्बों में AC लगा हुआ है। इस तेन में high क्लास sitting arrangement है जब आप इस ट्रैन में बैठेंगे तब आप को लगेगा की आप किस vanity van में बैठे हुए है। latest techonology से बानी ये train आप को शेखो की याद दिलाती है आप को इस ट्रैन में हर seat के front में आप को LCD लगा हुआ मिलेगा इस ट्रैन में आप को charger पॉइंट लगा हुआ मिलेगा और wifi तक की भी सुविधा है। 

अब हम आप को ले चलते है की रेलवे इसको privatised क्यों कर रहा हैं। 


जैसा की आप सब को पता हैं on record indian railway घाटे में चल  रही है जिसके चलते रेलवे ने ये फैसला लिया है की तेजस एक्सप्रेस को private sector को दे दिया जाये क्यों की ये train सारी morden facility से लैस है और वइसे भी इस ट्रैन को सिर्फ metro cities में ही चलया जाता है जैसा की आप सब जानते है की इस ट्रैन का भाड़ा बहुत ही ज्यादा है और आम आदमी afford नहीं कर सकता है। फ़िलहाल अभी तक रेलवे ने ये फैसला लिया है अभी तक privatised किया नहीं है रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे को धमकिया भी दी की ये private sector को न दिया जाये। 

आप तेजस एक्सप्रेस को इस pic में देख सकते है की दीखता कैसा हैं। 


इस train में आप को  canteen भी  मिलेगा आप canteen में जा करके खा सकते है या फिर आप अपना खाना आर्डर भी कर सकते है  



इस ट्रैन में आप को आपके सामने एक screen मिलेगी और headphone मिलगा जो आप का दिल करे आप देख सकते है 


इस ट्रैन में आप को wifi जैसी भी सुविधाएं available है आप कनेक्ट करके जो भी देकना चाहते है देख सकते हैं। 


अगर आप को लगता है की रेलवे ये सही कर रही है या गलत कर रही तो आप हमे comment कर सकते है। 
thank you अगर आप को अच्छा लगा तो आप हमारे youtube channel को subscribe कर सकते है तो करे। 
बने रहिये हमारे साथ और भी नए post आते रहेंगे। 

Post a Comment

0 Comments