आज टीम11 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी कामगार श्रमिक को अंतरराज्यीय और अंतर्जनपदीय आवागमन में समस्या ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

आज टीम11 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी कामगार श्रमिक को अंतरराज्यीय और अंतर्जनपदीय आवागमन में समस्या ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए। जो जहां हैं वहीं से उसे उसके गृह जनपद तक पहुंचाने की व्यवस्था करें: U.P. CMO

क्वारंटाइन सेंटर में चेकअप कर,भोजन की व्यवस्था की जाए। स्वस्थ श्रमिकों को खाद्यान्न देकर होम क्वरंटाइन के लिए भेजें। उनका स्किल डाटा बनाएं ताकि क्वारंटाइन के बाद उन्हें काम दिया जा सके। होम क्वारंटाइन के दौरान हर श्रमिक को ₹1000 का भरण-पोषण भत्ता देने की व्यवस्था की जाए:U.P. CMO


आज भी 55ट्रेनों के माध्यम से 75000प्रवासी श्रमिक और 25000लोग अन्य साधनों से उ.प्र. वापिस आएंगे। पिछले 4दिनों में 170ट्रेनें आई हैं जिनसे करीब सवा दो लाख श्रमिक पहुंचे हैं,1लाख से ज्यादा लोग अन्य साधनों से आए,3लाख को जांच के बाद खाद्यान्न देकर होम क्वारंटाइन में भेजा गया: U.P. CMO



Post a Comment

0 Comments