जम्मू कठुआ,मैं 4दिन से लगातार साईकिल चला कर आ रहा हूं।लखनपुर सीमा वालों ने निकाल दिया था लेकिन पंजाब बॉर्डर वालों ने बोला कि पास,परमिशन लेकर आओ तो जाने देंगे।

जम्मू कठुआ,मैं 4दिन से लगातार साईकिल चला कर आ रहा हूं।लखनपुर सीमा वालों ने निकाल दिया था लेकिन पंजाब बॉर्डर वालों ने बोला कि पास,परमिशन लेकर आओ तो जाने देंगे।
जम्मू कठुआ,मैं 4दिन से लगातार साईकिल चला कर आ रहा हूं।लखनपुर सीमा वालों ने निकाल दिया था लेकिन पंजाब बॉर्डर वालों ने बोला कि पास,परमिशन लेकर आओ तो जाने देंगे।पास के लिए हमने S.P. और S.H.O.साहब से बात की पर कोई जवाब नहीं मिला,बोले 4दिन में गाड़ी करवा देंगे: दशरथ,जिला रतलाम निवासी 


जब तक उनका स्थानीय जिला मजिस्ट्रेट उनको स्वीकार नहीं कर लेता तब तक हम उन्हें आवागमन की अनुमति कैसे दें। हम उनको यहां रख कर उनके खाने-पीने का प्रबंध देख रहे हैं। हम उनसे कह रहे हैं कि उनके लिए गाड़ियां अरेंज कर दी जाएंगी बस एक सिस्टम के साथ चलो: उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक खान 

Post a Comment

0 Comments