लॉकडाउन की वजह से इलाका शांत हो गया है जिसके बाद गिद्ध शहर की तरफ आना शुरू हो गए हैं:नासिक वन अधिकारी

लॉकडाउन की वजह से इलाका शांत हो गया है जिसके बाद गिद्ध शहर की तरफ आना शुरू हो गए हैं:नासिक वन अधिकारी


लॉकडाउन की वजह से इलाका शांत हो गया है जिसके बाद गिद्ध शहर की तरफ आना शुरू हो गए हैं। वैसे गिद्ध सुनसान इलाकों में रहते हैं। कल जंगल के पीछे वाले हिस्से में एक जानवर मरा पड़ा था जिसे पूरी तरह खत्म करके ही वो गए।10साल बाद उन्हें इस इलाके में देखा गया:नासिक वन अधिकारी एस.आर. मशायक 

म्हसरुल शिवारा, वन विभाग में आयोजित होने वाले 'नासिक वनराय' में 30-40 लंबे-लंबे बिल वाले गिद्ध शामिल हुए। प्रकृति के सफाईकर्मी माने जाने वाले गिद्ध विलुप्त होने की कगार पर हैं। उनकी उपस्थिति शहर की प्राकृतिक फूड चेन के विकास के लिए शुभ मानी जाती है: नासिक वन विभाग 04.05.2020 

Post a Comment

0 Comments