जाने ट्रैन टिकट कैंसिल करवाने पर कितना रिफंड मिलेगा

जाने ट्रैन टिकट कैंसिल करवाने पर कितना रिफंड मिलेगा 

IRCTC ने ट्रेन टिकट कैंसिल करवाने के लिए बहुत से टर्म्स एंड कंडीशन्स बना के रखे हैं जो कि आप को उसी के हिसाब से कैंसिल करना होगा। आइये उन नियमो के बारे में जान लेते हैं।


ट्रैन टिकट बुक कराने के बाद हमे अनेक कारणों से उसे कैंसिल करना पड़ जाता हैं ऐसे में हमे मालूम नही होता हैं कि टिकट कैंसिल करवाने के हमारे कितने पैसे काटेंगे ।

1.अगर आप ट्रैन के रवाना होने के 48 घंटे पहले कैंसिल करते हैं तो आप को AC फर्स्ट का आप को 240 रुपये,वंही AC सेकंड और थर्ड टेयर का 160 रुपये और स्लीपर क्लास के लिए 120 और सेकंड क्लास के 60 रूपये कैंसलशन चार्ज लगते हैं।


2.अगर आप कन्फर्म टिकट को ट्रेन रवाना होने के 48 या 12 घंटे पहले कैंसिल करते हैं तो आप के टिकट के फ्लैट 25% कैंसिलेशन फीस काट लिया जाता हैं।

3.अगर ट्रैन रवाना होने के 12 घंटे और 4 4 घंटे के पहले आप टिकट को कैंसिल करते हैं तो आप के बुकिंग अमाउंट का 50 % काट लिया जाता हैं।

4.अगर आप ने e टिकट निकाला हैं और आप ने ट्रेन रवाना होने के 4 घंटे पहले कैंसिल नही किया या आप ने TDR(टिकट डेपोसिट रिसिप्ट) नही फ़ाइल किया हैं  तो आप के कन्फर्म टिकट के कोई भी पैसे रिफंड नही होंगे 


5.ट्रैन रवाना होने के 30 मिनट के पहले अगर आपने RAC टिकट को कैंसिल नही किए या फिर आपने TDR नही फ़ाइल किया हैं तो आप को कोई भी रिफंड नही मिलेगा ।

6. आप को बता दे कि तत्काल टिकट पर कोई भी रिफंड नही मिलता हैं अगर आप उस ट्रैन टिकट को कैंसिल करते हैं। अगर आप का तत्काल टिकट वेटिंग हैं तो आप को उसपर कुछ पैसे मिलते हैं।



Post a Comment

0 Comments