दिल्ली में कोविड-19 की टेस्टिंग बढ़ानी है तो आईसीएमआर बदले गाइडलाइन: सत्येंद्र जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राजधानी में कोविड-19 की टेस्टिंग में कमी के सवाल पर कहा है, "अगर टेस्टिंग बढ़ाना चाहते हैं तो आईसीएमआर को गाइडलाइन बदलने को कहें।" उन्होंने कहा, "ओपन टेस्टिंग से...बीमार लोग कम टेस्ट करा पाएंगे और हो सकता है दिन में 1 लाख लोग टेस्ट कराने पहुंच जाएं, ऐसे में...नंबर 1 महीने बाद आएगा।"
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राजधानी में कोविड-19 की टेस्टिंग में कमी के सवाल पर कहा है, "अगर टेस्टिंग बढ़ाना चाहते हैं तो आईसीएमआर को गाइडलाइन बदलने को कहें।" उन्होंने कहा, "ओपन टेस्टिंग से...बीमार लोग कम टेस्ट करा पाएंगे और हो सकता है दिन में 1 लाख लोग टेस्ट कराने पहुंच जाएं, ऐसे में...नंबर 1 महीने बाद आएगा।"
If you want the number of tests conducted for #COVID19 to increase, then ask ICMR (Indian Council of Medical Research) to change its guidelines. We cannot flout ICMR guidelines that state certain conditions which are prerequisite for tests: Delhi Health Minister Satyendar Jain pic.twitter.com/E3PNFZy6cW— ANI (@ANI) June 13, 2020
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box