क्या किसी को नीचा दिखाने में हमें मज़ा आने लगा है: सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर अनुपम
सोशल मीडिया पर नकारात्मकता फैलने और गलत भाषा के इस्तेमाल पर अनुपम खेर ने कहा है, "कंटेंट के नाम पर आज सरेआम लोगों को नीचा दिखाने की कोशिश हो रही है...क्या किसी को नीचा दिखाने में हमें...मज़ा आने लगा है।" उन्होंने कहा, "लॉकडाउन में हमें सीख मिली है...ज़िदंगी बहुत छोटी है...यहां कुछ भी हो सकता है...तो नफरत छोड़कर...प्यार बांटे।"
अभिनेता अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह को लेकर कहा है, "मेरे दिल में उनके खिलाफ कुछ नहीं है...मैं उनसे भविष्य में मिलना चाहूंगा...उन्हें गले लगाना चाहूंगा।" अनुपम ने कहा, "उन्होंने मेरे लिए...जो कहा उससे मुझे दुख हुआ...मैंने उस समय जवाब दिया...लेकिन हमें आगे बढ़ना है।" दरअसल, नसीरुद्दीन ने सीएए के मुद्दे को लेकर अनुपम को 'मसखरा' कहा था।
सोशल मीडिया पर नकारात्मकता फैलने और गलत भाषा के इस्तेमाल पर अनुपम खेर ने कहा है, "कंटेंट के नाम पर आज सरेआम लोगों को नीचा दिखाने की कोशिश हो रही है...क्या किसी को नीचा दिखाने में हमें...मज़ा आने लगा है।" उन्होंने कहा, "लॉकडाउन में हमें सीख मिली है...ज़िदंगी बहुत छोटी है...यहां कुछ भी हो सकता है...तो नफरत छोड़कर...प्यार बांटे।"
अभिनेता अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह को लेकर कहा है, "मेरे दिल में उनके खिलाफ कुछ नहीं है...मैं उनसे भविष्य में मिलना चाहूंगा...उन्हें गले लगाना चाहूंगा।" अनुपम ने कहा, "उन्होंने मेरे लिए...जो कहा उससे मुझे दुख हुआ...मैंने उस समय जवाब दिया...लेकिन हमें आगे बढ़ना है।" दरअसल, नसीरुद्दीन ने सीएए के मुद्दे को लेकर अनुपम को 'मसखरा' कहा था।
I do try to ignore the negativity & use of abusive language on #SocialMedia but sometimes it is difficult. Isn’t it the fault of individual’s horrible behaviour rather than platforms. Please do enlighten me. Your responses will help me understand. 🙏 #ConversationsWithMyself pic.twitter.com/0hEq0GWG6I— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 10, 2020
1 Comments
Nice thought of kher sir
ReplyDeletePlease do not enter any spam link in the comment box