बस्ती , मल्हनी - नहर में अचानक पानी बढ़ने से किसानों की फसल हुई जलमग्न,किसानों ने हर्रैया SDM और सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग से लगाई गुहार

 

बस्ती , मल्हनी - नहर में अचानक पानी बढ़ने से किसानों की फसल हुई जलमग्न

बस्ती जिला के गाँव मल्हनी और  आसपास के गाँव में नहर में पानी छोड़ने के कारण  किसानों के फसल में पानी भरने के कारण काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा हैं ।

मल्हनी नहर मामला

मल्हनी गाँव से एक नहर गया हुआ हैं जिसका अभी न तो सफाई हुआ हैं और न ही किसी भी प्रकार का कोई ब्रिज बना हुआ हैं ,प्रसाशन द्वारा उस नहर में पानी छोड़ा गया हैं । नहर के बहुत से हिस्से में कटान हैं जिसके कारण कटान वाली जगह से किसानों के खेतों में जल भराव हो रहा हैं ।

गाँव वालों से पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि जिस जगह पर कटान हैं वँहा पर प्रशासन द्वारा पुल बनाया जाना था लेकिन अभी तक पुल का काम नही चालू हुआ ,नहर को दोनों तरफ से खोदा गया हैं जिसके कारण किसानों के खेतों में पानी भर रहा हैं जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही हैं ।

किसानों की अपील हैं उत्तर प्रदेश सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग बस्ती , हर्रैया के SDM श्री प्रेम प्रकाश मीणा आईएएस जी से निवेदन हैं कि मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करे । 

Post a Comment

0 Comments