उत्तर प्रदेश में पत्रकार को रेलवे पुलिस ने बुरी तरह से पीटा और पेशाब भी पिलाया क्या इतनी गुंडागर्दी बढ़ गई है उत्तर प्रदेश में
उत्तर प्रदेश के शामली से एक पत्रकार को पीटे जाने का मामला सामने आया है. यहां एक निजी न्यूज चैनल न्यूज 24 में स्ट्रिंगर अमित शर्मा डीरेल हुई मालगाड़ी को रिपोर्ट करने पहुंचे थे तभी जीआरपी पुलिसर्मियों ने उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी. अमित जब अपने मोबाइल से फुटेज ले रहे थे तभी जीआरपी पुलिस इंस्पेक्टर ने उनका मोबाइल छीन लिया और उनके साथ मारपीट की. इसके बाद अमित को रात भर थाने में बैठाए रखा गया. साथी पत्रकारों के धरने के बाद सुबह उन्हें छोड़ा गया. अमित को पीटे जाने का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी उन्हें घूंसों से मारते हुए दिख रहा है.
पत्रकार अमित शर्मा ने बताया, ''वे सादे कपड़ों में थे. एक ने उन्हें मारा तो कैमरा गिर गया . जब उसे उठाने लगा तो उन्होंने मुझे मारा और गालियां दीं. मुझे लॉकअप में बंद कर दिया गया, फोन छीन लिया गया और उन्होंने मेरे मुंह में पेशाब कर दिया."
ये सब जो हो रहा हैं लगता हैं हमारे चौकीदार को नहीं मालूम या अपनी जिम्मेदारी से मुँह मोड़ रहे हैं
सुनने में आया है की जैसे इनकी पूर्ण बहुमत की सरकार बनी उसके तुरंत बाद #चौकीदार हटा दिया अपने ट्विटर अकाउंट से लगता है ये सब दिखावा था सिर्फ लोगो को बेवकूफ बनाने के लिए
मैं सुना हूँ जो भी लोग इस सरकार के बारे में लिखे हैं उनको जेल में डाल दिया जाता है मैं भी लिख रहा हूँ किसी में दम है तो आ जाओ
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box