बंगाल में रहना है तो मोमता मोमता बोलना होगा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि बंगाल में रहना है तो बांग्ला बोलना होगा। उन्होंने कहा, “हमें बांग्ला को आगे लाना होगा।उन्होने कहा की जब मैं बिहार, यूपी, पंजाब जाती हूं,तब मैं उनकी भाषाओं में बोलती हूं।लेकिन उनको तो बांग्ला के अलावा और कोई भाषा नहीं आता उन्होंने कहा यदि आप बंगाल में हैं तो आपको बांग्ला बोलना होगा। मैं उन अपराधियों को बर्दास्त नहीं करूंगी जो बंगाल में रहते हैं और बाइक पर सवार होकर इधर-उधर घूमते रहते हैं।” तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने दोहराया कि बाहरी लोग राज्य में डॉक्टरों के आंदोलन को उकसा रहे हैं। ममता ने भाजपा पर बंगालियों और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कांचरापाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘बाहरी लोग डॉक्टरों को उकसा रहे हैं। मैंने सही कहा था कि वे कल के प्रदर्शन में शामिल थे। मैंने (एसएसकेएम अस्पताल में) कुछ बाहरियों को नारेबाजी करते हुए देखा।’’ ममता ने आरोप लगाया कि हाल में हुए लोकसभा चुनावों में ईवीएम में ‘‘गड़बड़ी’’ की गई थी। उन्होंने कहा कि चुनाव कराने के लिए मतपत्रों का इस्तेमाल होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सिर्फ इसलिए कि वे (भाजपा) ईवीएम में गड़बड़ी करके कुछ सीटें जीत गये, इसका मतलब यह नहीं कि वे बंगालियों और अल्पसंख्यकों को पीट सकते हैं। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। अगर कोई बंगाल में रह रहा है तो उसे बांग्ला (भाषा) सीखनी पड़ेगी।’’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि बंगाल में रहना है तो बांग्ला बोलना होगा। उन्होंने कहा, “हमें बांग्ला को आगे लाना होगा।उन्होने कहा की जब मैं बिहार, यूपी, पंजाब जाती हूं,तब मैं उनकी भाषाओं में बोलती हूं।लेकिन उनको तो बांग्ला के अलावा और कोई भाषा नहीं आता उन्होंने कहा यदि आप बंगाल में हैं तो आपको बांग्ला बोलना होगा। मैं उन अपराधियों को बर्दास्त नहीं करूंगी जो बंगाल में रहते हैं और बाइक पर सवार होकर इधर-उधर घूमते रहते हैं।” तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने दोहराया कि बाहरी लोग राज्य में डॉक्टरों के आंदोलन को उकसा रहे हैं। ममता ने भाजपा पर बंगालियों और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कांचरापाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘बाहरी लोग डॉक्टरों को उकसा रहे हैं। मैंने सही कहा था कि वे कल के प्रदर्शन में शामिल थे। मैंने (एसएसकेएम अस्पताल में) कुछ बाहरियों को नारेबाजी करते हुए देखा।’’ ममता ने आरोप लगाया कि हाल में हुए लोकसभा चुनावों में ईवीएम में ‘‘गड़बड़ी’’ की गई थी। उन्होंने कहा कि चुनाव कराने के लिए मतपत्रों का इस्तेमाल होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सिर्फ इसलिए कि वे (भाजपा) ईवीएम में गड़बड़ी करके कुछ सीटें जीत गये, इसका मतलब यह नहीं कि वे बंगालियों और अल्पसंख्यकों को पीट सकते हैं। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। अगर कोई बंगाल में रह रहा है तो उसे बांग्ला (भाषा) सीखनी पड़ेगी।’’

0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box