गोल्ड पॉलिसी पर कल प्रधानमंत्री लेंगे अहम बैठक
गोल्ड पॉलिसी पर कल वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री की अहम बैठक होगी। वित्त मंत्रालय ने गोल्ड पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। प्रधानमंत्री से मंजूरी मिलते ही बजट में पॉलिसी का एलान हो सकता है। इस गोल्ड पॉलिसी में गोल्ड को एक फाइनांशियल एसेट के तौर पर विकसित करने पर जोर होगा। घरों में पड़े गोल्ड को सिस्टम लाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। इसमें गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम में बदलाव करने का प्रस्ताव भी है।
नई गोल्ड पॉलिसी में ज्वैलरी एक्सपोर्ट पर लगने वाले 3 फीसदी जीएसटी की बजाय बैंक गारंटी लेने का प्रस्ताव हो सकता है। ज्वैलरी सेक्टर को MEIS यानी मर्केटाइल एक्सपोर्ट फ्रॉम इंडिया स्कीम में शामिल करने का निर्णय भी लिया जा सकता है।
बता दें कि MEIS के तहत ज्वैलरी एक्सपोर्ट पर ड्यूटी में 3 से 5 फीसदी तक रियायत मिलती है। इस पॉलिसी में गोल्ड बोर्ड ऑफ इंडिया बनाया जा सकता है। बुलियन एक्सचेंज बनाने पर काम तेजी से शुरू है।
इस बीच सोने में आज तूफानी तेजी आई है और घरेलू बाजार में इसका दाम 34 हजार रुपए के बेहद करीब पहुंच गया है जो पिछले 4 महीने का ऊपरी स्तर है। वायदा में इसमें करीब 750 रुपए ऊपर कारोबार हो रहा है। दरअसल अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने आगे चलकर ब्याज दरों में कटौती करने का संकेत दिया है ऐसे में ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम पिछले 6 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है। कॉमेक्स पर इसमें 1380 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। 1 महीने में इसकी कीमतें करीब 10 फीसदी बढ़ चुकी हैं।

0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box