वायुसेना ने पाक को दी बड़े अंजाम भुगतने की धमकी

वायुसेना ने पाक को दी बड़े अंजाम भुगतने की धमकी

कारगिल जंग के 20 साल पुरे होने पर एक कार्यक्रम में श्रीकत करने पहुंचे भारतीय वायुसेना के चीफ बीएस धनोआ ने पाक को इसारो इसारो में धमकी दे डाली ,धनोआ  ने पाक कहा  की दोबारा अगर कारगिल होता है तो हम पूरी तरह से तैयार है उन्होंने साफ़ सब्दो में कहा की अगर पड़ोसी मुल्क अगर फिर को हरकत करता है तो उसे बड़ा अंजाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने ने कहा की सभी अच्छे जर्नलों की तरह हम सब जंग लड़ने के लिए तैयार है एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ का ये बयान ऐसे समय पर आया जब बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अपने सारे एयर स्पेस बंद कर दिए थे। लगभग 5 महीने बाद अब जा कर दोबारा अपने हवाई क्षेत्र को खोला हैं। 




धनोआ ने सक्त अंदाज में चेतावनी देते हुए कहा की अगर जरुरत पड़ी तो हम हर मौसम में यहाँ तक बादल छाए होने पर भी हम सटीक बम बारी कर सकते हैं। जैसा की हमने 26 फेब्रुरी को बालाकोट में एयर स्ट्राइक के दौरान किया था। ये हमारे बिलकुल दूर से हमला करने का प्रमाण हैं।
एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान इतना डर गया था की उसने अपने सारे एयर स्पेस बंद कर दिए थे। ऐसे में जब पाक ने अपने एयर स्पेस को खोला है तब भारतीय एयर फाॅर्स चीफ धनोआ ने पाकिस्तान को सख्त अंदाज में धमकाया की अगर पुलवामा जैसा घटना दोबारा हुआ तो फिर पाकिस्तान को इस बार बड़े और कड़े अंजाम भुगतने होंगे। 

Post a Comment

0 Comments