नरेंद्र मोदी ने सांसदों और मंत्रियों की लगाई क्लॉस

 नरेंद्र मोदी ने सांसदों और मंत्रियों की लगाई क्लॉस 

इस साल की संसद बैठक में नरेंद्र मोदी काफी strict  नजर आये इस लिए उन्होंने सांसदों और मंत्रियों की क्लास लगाई। उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी से सभी मंत्रियो की रिपोर्ट मांगी और उन्होंने कहा की जो मंत्री व सांसद अपने रोस्टर ड्यूटी से भागते है उनको इसके लिए जबाब देना होगा।



हम आप को बता दे की रोस्टर ड्यूटी उसको बोलै जाता है जब संसदीय मंत्री की बैठक होती है तब सारी जानकारी सांसदों और मंत्रियो को दी जाती है अगर कोई सांसद या फिर मंत्री बैठक में शामिल नहीं होता है तो उसको जबाब देना पड़ता है। नरेंद्र मोदी ने अपनी नाराज़गी जताई अगर कोई मंत्री और संसद बैठक में नहीं आया। और यही नहीं उन्होंने सभी मंत्रियो और सांसदों को हिदायत भी दी है की मंत्री और सांसद अपने राजनीतिक क्षेत्र से हट कर सामाजिक कार्य में जुटे।
  1. राजनीती से हट के क्षेत्र से हट कर समाजिक क्षेत्र में ध्यान दे। 
  2. सांसद और मंत्री संसद बैठक के दौरान संसद में उपस्थित रहे। 
  3. सरकारी काम और योजनाओं में बढ़ चढ़ कर भाग ले। 
  4. जल संकट को दूर करने के उपाय पर काम करे। 
  5. अपने इलाको के अधिकारियो के साथ बैठक कर जनता की समस्याओं के बारे में बात करे। 
  6. अपने क्षेत्र के लिए किसी एक insitiative पर काम करे। 
  7. टीबी कोढ़ जैसी बीमारियों पर मिशन मोड में काम करने के निर्देश दिए।
नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रियो को warning दी है की अगर एक भी कम्प्लेंट्स उनके क्षेत्र से आया तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा।

Post a Comment

0 Comments