कहाँ गायब हो गए सीसीडी के मालिक V.G सिद्धार्थ

कहाँ गायब हो गए सीसीडी के मालिक V.G सिद्धार्थ 




वी,जी सिद्धार्थ पिछले तीन से गायब है मंगलुर पुलिस ने सिद्धार्थ को ढूढ़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है ,वी जी सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व सी ऍम स म कृष्णानन के दामाद है ,सोमवार  शाम से उनका फ़ोन बंद बता रहा है ,आखरी बार बात उन्होंने ने अपने कंपनी के CFO से बात की थी और बताया की कंपनी का ध्यान रखना। 

वीजी सिद्धार्थ का लेटर भी मिला है उसमे लिखा है की कंपनी पर  लगभग 6800 करोड़ का कर्ज है ये कर्ज के लिए उन्होंने खुद को जिम्मेदार माना  है ,और उन्होंने ने कर्ज न चूका पाने ने लिए अपने इन्वेस्टर्स से माफ़ी मांगी है ,और लेटर में ये भी लिखा है की अब मैं ये बोझ नहीं झेल सकता।




वीजी सिद्धार्थ एक ऐसे परिवार से आते है जिसका बिज़नेस पिछले 150 साल से कॉफ़ी की खेती करना है ,ऐसा कहा जाता है की इनके परिवार के पार 12000 ऐकड की कॉफ़ी की खेती है। जिसमे से मॅहगी मॅहगी कॉफ़ी है 
CCD की शुरुआत इन्होने सन 1992 में बैंगलूर से किया और फिर उसके बाद इनके कैफ़े बढ़ते ही चले गए इनके कैफ़े लगभग 260 शहरो में 1780 काफी है और ये सब खुद कंपनी के है CCD किसी को भी फ्रैंचाइज़ी नहीं देता है। 

CCD ने 2018 में लगभग 1900 करोड़ की कॉफ़ी बेचीं और साल 2017 में लगभग 1810 करोड़ की कॉफ़ी बेचीं इस कंपनी का कुल टर्नओवर लगभग 48 . 1  बिलियन का है 

Post a Comment

0 Comments