कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती के ऐलान के साथ ही झूमा शेयर बाजार


कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती के ऐलान के साथ ही झूमा शेयर बाजार


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के नए उपायों की घोषणा करने से शुक्रवार को बीएसई के सेंसेक्स ने 1,921 अंक की लंबी छलांग लगाई।
कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती और कैपिटल गेन्स टैक्स सरचार्ज में छूट का वित्त मंत्री की ओर से ऐलान होते ही शेयर बाजार झूम उठा। दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स ने 2,280 अंकों तक की उछाल हासिल कर ली थी। हालांकि सेंसेक्स 1,921.15 अंक के जोरदार उछाल के साथ 38,104अंक पर, निफ्टी 569.40 अंक चढ़कर 11,274अंक पर बंद हुआ। ऐतिहासिक आंकड़ों के लिहाज से बात करें तो शेयर बाजार में महज एक दिन में यह अब तक की सबसे बड़ी उछाल है। इससे पहले 18 मई, 2009 को बाजार 2,110 पॉइंट उछला था।

Post a Comment

0 Comments