आप मंत्री हैं क्या?: वेंकैया नायडू ने संसद में 'आप' सांसद को लगाई फटकार


आप मंत्री हैं क्या?: वेंकैया नायडू ने संसद में 'आप' सांसद को लगाई फटकार

Image result for venkaiah naidu in angry

दिल्ली में 'असुरक्षित पानी' पर शुक्रवार को राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान बीजेपी सांसद विजय गोयल के संबोधन के वक्त 'आप' सांसद संजय सिंह बार-बार उनका विरोध करते रहे। राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सिंह को फटकारते हुए कहा, "क्या आप मंत्री हैं जो इसे (बात को) ठीक करेंगे?" उन्होंने कहा कि सिंह का बयान ऑन रिकॉर्ड नहीं जाएगा।

Post a Comment

0 Comments