शिवसेना की किशोरी पेडणेकर निर्विरोध चुनी गईं मुंबई की नई मेयर


शिवसेना की किशोरी पेडणेकर निर्विरोध चुनी गईं मुंबई की नई मेयर

Image result for किशोरी पेडणेकर
शिवसेना की ओर से 3 बार कॉर्पोरेटर रह चुकीं किशोरी पेडणेकर शुक्रवार को मुंबई की नई मेयर और सुहास वाडकर नए डिप्टी-मेयर चुने गए। दोनों के विरोध में बीजेपी, कांग्रेस और एनसीपी में से किसी ने अपने उम्मीदवार नहीं खड़े किए थे। पेडणेकर ने मेयर के रूप में सांता क्रूज़ के शिवसेना कॉर्पोरेटर विश्वनाथ महादेश्वर की जगह ली है।

Post a Comment

0 Comments