मोदी ने सोशल मीडिया छोड़ने का जिक्र क्या किया विपछ के नेताओ ने फुदकना सुरु कर दिया ।सियासत में भले ही झंडे न गाड़ पाए हो लेकिन मोदी को नाशिहत देने की दुकान खोल दी हैं।बिना सोचे बिना समझे पाखंडी मुलायो और बाबाओं की तरह ज्ञान बाटने लगे हैं। पहले मोदी का ट्वीट देखिए और फिर उसपर राहुल गांधी का जबाब परखिये सब समझ आ जायेगा।
मोदी ने कहा "क्यों न इस रविवार सोशल मीडिया को छोड़ दूं " ये उनकी अपनी अभिव्यक्ति हैं।और इस अभिव्यक्ति पर राहुल की अकड़ भी जकां लीजिये । जबाब में ट्वीट आया "छोड़ना हैं तो नफरत छोड़िये "
अब जरा इस बात पर भी गौर कीजिए जो नफरत छोड़ने की सलाह दे रहे हैं उनके खुद के दिल में कितना प्यार हैं।
राहुल गांधी ने एक रैली के दौरान बोला था " ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा हैं मैं आप को बता रहा हूँ 6 महीने बाद 7,8 महीने बाद ये घर से नही निकल पायेगा हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मरेंगे इसको समझायेंगे ।
दूसरा ट्वीट आया सपा के टीपू का ये जनाब सत्ता का मोह और द्वेष की राजनीति छोड़ने का प्रवचन कर रहे हैं । जिन्होंने खुद सत्ता के लिए पिता तिलांजलि दे दी और बात बात में अधिकारियों में अपनी सियाशी ताकत का रौब झाड़ते हैं उनके ट्वीटर हैंडल पर ऐसी नाशिहते शोभा नही देती हैं।
अखिलेश यादव की जुबान " हमने तो एक ही काम किया हैं पिछले ढाई साल तीन साल से जिन जिन भारतीय जनता पार्टी के लोगो ने हमे गाली गलौज या झूट बोला हैं या भद्दी भाषा का उपयोग किया हैं हमने सबको लाइक किया हैं और सब की सूची बनाई हैं जो काम ये आज कर रहे हैं सरकार बनने के बाद समाजवादी लोग भी उसी तरीके से उनको intrest के साथ वापिश करेंगे ।
अब प्रधानमंत्री ने रविवार को सोशल मीडिया को छोड़ने की बात क्यों कही इसका तो वो खुलाशा कर चुकी हैं ।वो महिला दिवस के मौके पर एक दिन के लिए ये कमान देश की महिलाओं को देना चाहते हैं रही बात फुदकने वाले इन नेताओं की चिढ़ की तो उसकी अपनी वजह हैं.
अशल में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की त्रुटि बोलती हैं देश के प्रधानमंत्री तो वो हैं ही विपछ एकजुट होकर भी 2019 में उनका कुछ न विगाड़ पाया और ये टीस उ के दिलो में ऐसी चुभी हैं कि हर बात पर इनके दिल से प्रधानमंत्री मोदी के लिए नफरत की आह ही निकलती हैं
अशल में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की त्रुटि बोलती हैं देश के प्रधानमंत्री तो वो हैं ही विपछ एकजुट होकर भी 2019 में उनका कुछ न विगाड़ पाया और ये टीस उ के दिलो में ऐसी चुभी हैं कि हर बात पर इनके दिल से प्रधानमंत्री मोदी के लिए नफरत की आह ही निकलती हैं





0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box