कल राज्य में 4115 सैंपल टेस्ट किए गए , 3719 सैंपल कल लैब में भेजे गए हैं :उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद

कल राज्य में 4115 सैंपल टेस्ट किए गए , 3719 सैंपल कल लैब में भेजे गए हैं :उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद 

अब तक कुल 57 जिलों में  संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 10 जिलों में अब कोई सक्रिय मामला नहीं है, 18 जिलों में शुरू से कोई मामला सामने नहीं आया है।

प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामले 1778 सामने आए हैं, सक्रिय मामलों की संख्या 1504 है, 248 मरीज अब तक ठीक हो चुके है, 26 लोगो की मौत हुई हैं।

प्रदेश के बाहर फंसे प्रदेश के कामगारों को लाने के पर काम शुरू हो गया है। हरियाणा से 82 बसों से 2224 लोगों को आज प्रदेश वापस लाया गया है :उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, अवनीश अवस्थी 

तबलीगी जमात के संपर्कों की चेकिंग लगभग पूरी हो चुकी है । अब तक राज्य में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए कुल 539 FIR दर्ज की गई हैं और 242 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Post a Comment

0 Comments