झारखंड सरकार ने सिगरेट, बीड़ी, गुटखा समेत सभी तंबाकू पदार्थों की बिक्री पर लगाई रोक


झारखंड सरकार ने सिगरेट, बीड़ी, गुटखा समेत सभी तंबाकू पदार्थों की बिक्री पर लगाई रोक

झारखंड सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनज़र सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, जर्दा, सुपारी, हुक्का, ई-हुक्का, ई-सिगरेट समेत सभी तंबाकू पदार्थों के उपयोग और बिक्री पर रोक लगा दी है। राज्य सरकार के अनुसार, तंबाकू का सेवन करने वालों की कहीं भी थूकने की आदत होती है जिससे कोरोना वायरस, इंसेफेलाइटिस, फ्लू आदि के संक्रमण के फैलने की संभावना प्रबल रहती है।

Post a Comment

0 Comments