सोनिया पर 'टिप्पणी' के बाद दफ्तर से घर लौट रहे अर्नब गोस्वामी पर हमला: रिपब्लिक टीवी

सोनिया पर 'टिप्पणी' के बाद दफ्तर से घर लौट रहे अर्नब गोस्वामी पर हमला: रिपब्लिक टीवी


रिपब्लिक टीवी के मालिक अर्नब गोस्वामी ने कहा है कि बुधवार की रात जब वह दफ्तर से अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहे थे तब उनपर हमला किया गया। बकौल अर्नब, हमलावर कांग्रेस द्वारा भेजे गए थे। दरअसल, पालघर मॉब लिंचिंग पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की चुप्पी को लेकर अर्नब ने विवादित टिप्पणी की थी।



कागज़ों तक में एंटोनियो माइनो लिखा है, पिता का नाम माईनो स्टेफिनो लिखा है, तो अर्नब ने भी कह दिया तो कौन सा पहाड़ टूट पड़ा? 


अब समझ आया..."काग़ज़ नही दिखाएंगे' campaign क्यों चल रही थी। 

ऐसा नही है कि एंटोनियो माइनो होना या इटालियन नागरिक होना कोई बुरी बात है।


बात है दोहरे चरित्र की। किसी देश मे नागरिकता का लबादा ओढ़ कर झूठ बोलना अपराध है। यदि यह काग़ज़ ग़लत है तो आप सही काग़ज़ दिखा दीजिये कि क्या सच है. राजशाही का ज़माना गया।
सोनिया गांधी राजीव गांधी से विवाह करने के 17 साल बाद भारत की नागरिकता लेती है 

 और नागरिकता लेते समय उन्होंने जो सिग्नेचर किए थे वह सोनिया गांधी के नाम से सिग्नेचर नहीं किया था बल्कि एंटोनियो माइनो गांधी के नाम से सिग्नेचर किया था

 फिर यह कांग्रेसी चमचे एंटोनियो माइनो कहने पर बिलबिला क्यों जाते हैं ?? 


अबे चमचो एंटोनियो माइनो  तुम्हारी मालकिन का असली नाम है  और यह नाम तुम्हारी मालकिन के माता पिता ने उन्हें दिया है इसी नाम से तुम्हारी मालकिन का प्रिय दोस्त क्वात्रोची उन्हें बुलाता था और आज तुम्हें वही नाम सुनकर हिस्टीरिया का दौरा पड़ने लगता है???

#BREAKING | Arnab's message after being physically attacked by Congress goons


Post a Comment

0 Comments