प.बंगाल को अभी 105ट्रेनें रोजाना चलाने की जरूरत है, वहीं अनकन्फर्म्ड समाचार है कि अगले 30दिनों के लिये उन्होंने सिर्फ 105ट्रेनों की अनुमति लिस्ट तैयार की है। यह प.बंगाल के कामगारों के साथ क्रूर मजाक है: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल


प.बंगाल को अभी 105ट्रेनें रोजाना चलाने की जरूरत है, वहीं अनकन्फर्म्ड समाचार है कि अगले 30दिनों के लिये उन्होंने सिर्फ 105ट्रेनों की अनुमति लिस्ट तैयार की है। यह प.बंगाल के कामगारों के साथ क्रूर मजाक है: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल


कल मेरे वक्तव्य के बाद प.बंगाल सरकार अपनी गहरी नींद से जगी।वहां की सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिये अब तक सिर्फ7ट्रेनों की अनुमति दी है।बड़ी संख्या में प.बंगाल के कामगार अपने घरों से दूर हैं इसलिए मैंने उनसे अधिक ट्रेन चलाने की परमिशन देने की अपील की थी
अभी तक प.बंगाल सरकार ने अपने पिछले हफ्ते की घोषणा के मुताबिक 8ट्रेनों को भी चलाने नहीं दिया। मैं प.बंगाल सरकार से अपील करता हूं कि इस संकट में हमारे मजदूर भाईयों के हितों के बारे में कुछ सोचें और उनके लिए श्रमिक विशेष ट्रेनों को चलाने की अनुमति दें

Post a Comment

0 Comments