उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ |
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को मेरठ संभाग के जिलों में कोविड 19 के उपचार के लिए बिस्तरों की संख्या दोगुनी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने राज्य के सभी 75 जिलों के जिला मजिस्ट्रेट को भी अपने-अपने क्षेत्र में अस्पतालों की स्थिति के निरीक्षण का निर्देश दिया ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
प्रदेश में लगातार पांचवें दिन 24 घंटे के भीतर 500 से ज्यादा कोविड के नए मामले सामने आए हैं नए 516 मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में अब मिले कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14,598 हो गई है और उनमें सक्रिय मामले 5,259 है। इलाहाबाद में हाल में ही ट्रांसफर किए गए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी कोरोना से संक्रमित पाए गए। प्रदेश में 8,904 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 435 लोगों को इस संक्रमण के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box