कौन हैं 500 में से 485 अंक लाकर यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले अनुराग?



उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस महामारी के चलते 6-9 और कक्षा 11वीं के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के पास करने का फैसला लिया है. यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 3 मार्च 2020 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च 2020 तक आयोजित की गई थीं.



यूपी बोर्ड में 97% (485/500) अंक लाकर 12वीं (विज्ञान वर्ग) में टॉप करने वाले अनुराग मलिक बड़ौत के निवासी हैं और उनके पिता की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। अनुराग के अनुसार, वह प्रतिदिन 12-14 घंटे पढ़ाई करते थे और परीक्षा पास आने पर हर रोज़ 18 घंटे तक स्टडी करते थे। बतौर अनुराग, वह एक आईएएस अफसर बनना चाहते हैं।


UP Board 10th-12th Result 2020 Topper: Baghpat के Anurag Malik ने 97% के साथ किया टॉप



Ria Jain and Anurag Malik of SM Inter College, Baghpat (UP) has topped class 10th and 12th exams. यूपी बोर्ड में10वीं की परीक्षा में कुल 10वीं में 83.31 फीसदी पास हुए हैं। वहीं 10वीं में रिया जैन और 12वीं में अनुराग मलिक ने टॉप किया है। बागपत की रिया जैन रहीं, जिन्होंने 96.67% अंक हासिल किए. जबकि 12वीं के टॉपर भी बागपत से ही रहे. यहां से अनुराग मलिक ने 97 फीसदी अंक हासिल किए.

Post a Comment

0 Comments