पीएम केयर्स फंड क्या हैं और ये PMNRF से अलग कैसे हैं ?
पीएम केयर्स को खासतौर पर पीएम मोदी ने कोविड-19की विपत्ती को देखते हुए बनाया हैं ।
PMNRF का उपयोग मुख्य रूप से प्राकृतिक आपदा के कारण संकट में पड़े व्यक्तियों व परिवारों की मदद करने के लिए होता हैं ।
PMNRF में महामारी जैसी इस्थिति से एक संगठित तरीके से निपटने के लिए कोई प्रावधान नही हैं।
PMNRF के बोर्ड में प्रधानमंत्री, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष, निजी उद्योगों के प्रतिनिधि होते हैं।
वंही पीएम केयर्स के बोर्ड में प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री सभी पदाधिकारी होते हैं।
पीएम केयर्स किस तरह से मदद करता हैं ?
पीएम केयर्स हेल्थ सर्विसेज या फार्मसेक्युटिकल सुविधाओं को अपग्रेड करने ,अन्य बुनियादी ढांचे ,अनुसंधान की फंडिंग आदि से एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल में राहत या सहायता का समर्थन करता हैं ये सब PMNRF के अंतर्गत नही होता हैं ।
पीएम केयर्स का ऑडिट कौन करेगा ?
जब कंपनी अधिनियम के प्रावधान के तहत PMNRF के ऑडिटर्स को बदलने कक वक्त आया था तो मोदी सरकार ने वित्तवर्ष 2017-2018 के अंत में मेसर्स SARC एंड एसोसिएट्स को PMNRF के ऑडिटर के रूप में नियुक्त किया था । PMNRF का ऑडिट 2018-2019 से मेसर्स SARC एंड एसोसिएट्स कर रही हैं यही कंपनी अब पीएम केयर्स का भी ऑडिट करेगी ।
पीएम केयर्स का पैसा कँहा इस्तेमाल हो रहा हैं ?
- पीएम केयर्स फण्ड से इस्तेमाल को लेकर The Center For Disease Dynamics, Economics & Policy के रिपोर्ट में खुलासा हुआ हैं इस फण्ड से
- 2000 करोड़ रुपये 50000 मेड इन इंडिया वेंटिलेटर के लिए दिए गए हैं ।
- 1000 करोड़ रुपये प्रवासियों के कल्याण के लिए दिए गए ।
- 100 करोड़ रुपये वैक्सीन बनाने के लिए दिए गए ।
कोविड19 जैसी महामारी में पीएम केयर्स कैसे देश की सेवा में काम आ रहा हैं और कैसे लाखो लोगो को की जिंदगिया बचाने के लिए इससे तमाम उपाय किये जा रहे हैं ये तो पता चल ही गया होगा ।लिहाजा सवाल तो पूछिये लेकिन झूठे आरोप मत लगाइये और अगर सक्षम हैं तो पीएम केयर्स में दान दीजिये ।
क्या पीएम केयर्स फण्ड RTI के दायरे में आता हैं ?
पीएम केयर्स एंड PMNRF दोनों ही RTI के दायरे में नहीं आते हैं। क्योंकि ये दोनों ही RTI के तहत "पब्लिक अथॉरिटी "में नहीं हैं। इसके लिए इससे रिलेटेड जानकारी आप RTI फाइल कर के नहीं मांग सकते हैं।
क्या पीएम केयर्स फण्ड RTI के दायरे में आता हैं ?
पीएम केयर्स एंड PMNRF दोनों ही RTI के दायरे में नहीं आते हैं। क्योंकि ये दोनों ही RTI के तहत "पब्लिक अथॉरिटी "में नहीं हैं। इसके लिए इससे रिलेटेड जानकारी आप RTI फाइल कर के नहीं मांग सकते हैं।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box