सीतापुर के महोली नगरपंचायत में हैण्डपम्पों के खराबी के कारन नगर वासी को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं ,प्रशाशन से उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही हैं।

सीतापुर के महोली नगरपंचायत में हैण्डपम्पों के खराबी के कारन नगर वासी को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं ,प्रशाशन से उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही हैं। 

  

बीस बार नगरपंचायत कार्यालय मे शिकायत करने के बावजूद अभी तक कोई भी कर्मचारी या अधिकारी इन खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत करने नही आया है और न ही महोली नगर की इन संकरी गलियों मे पेयजल आपूर्ति की दूसरी अन्य व्यवस्था की जा सकी है,

बार बार शिकायत दर्ज कराने के बाद सिर्फ आश्वासन दिया जाता है,
अभी कुछ दिन पहले नगरपंचायत महोली के चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्ता (टीटू गुप्ता ) को इन खराब हैण्डपम्पों की वजह से आम जनता की दुर्दशा के लिए जानकारी दी थी और उन्होंने एक दो रोज मे निराकरण करने के लिए आश्वासन भी दिया था मगर की दिन बीत चुके हैं आज तक नगर तो कोई कर्मचारी और नगर ही कोई अधिकारी इन गलियों मे खराब हैण्डपम्पों की सुधि लेने आया है,

ये मोहल्ले सुबह की सप्लाई पर पूर्णरूप से आश्रित हैं और जिस दिन सुबह सप्लाई नही आती है उस दिन पूरा मोहल्ला बाल्टी लेकर पानी की तलाश मे दूसरे मोहल्ले तक दौड़ लगाता है ,

जिन मोहल्लो मे सरकारी ट्यूबवेल हैं वहां की स्थिति सही हैं मगर जिनमोहल्ले के लोग सिर्फ सुबह सुबह एक समय आने वाली पानी की सप्लाई पर आधारित हैं उन मोहल्ले की स्थिति काफी दयनीय है

महोली नगर के जिम्मेदार लोगो से गुजारिश करना चाहता हूं कि तत्काल रूप से इन मोहल्लों मे पेयजल की आपूर्ति सुदृढ़ करवाने की कृपा करें ।।

Post a Comment

0 Comments