केंद्र सरकार की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में 30जून तक कोरोना के 1 लाख केस और लगभग 60,000 सक्रिय मामले होने का अनुमान था:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

इस समय दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना वायरस के 5,800 मरीज़ हैं।  एक हफ्ता पहले 6,250 मरीज़ थे। दिल्ली में मरीज़ों की संख्या बढ़ने की बजाए कम होती जा रही है। अब तक दिल्ली में कोरोना के कुल 87,000 मामले आए हैं जिसमें से 58,000 मरीज़ ठीक हो गए: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 

23 जून को ​दिल्ली में कोरोना वायरस के करीब 4,000 केस आए थे, कल करीब 2,200 मामले आए हैं। पिछले एक हफ्ते में कोरोना वायरस के रोज़ आने वाले केस आधे नज़र आ रहे हैं: दिल्ली ​के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल COVID19 

केंद्र सरकार की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में 30जून तक कोरोना के 1 लाख केस और लगभग 60,000 सक्रिय मामले होने का अनुमान था। दिल्ली में आज(1 जुलाई) कोरोना वायरस के सिर्फ 26,000 सक्रिय मामले हैं: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल COVID19

Post a Comment

0 Comments