राजस्थान:पूर्व दिशा से चलीं हवाओं के कारण टिड्डी दल बाड़मेर में6-7 जगहों में आ गए थे।9-10 ड्रोन,15-16ट्रैक्टर स्प्रेयर और 10के करीब कंट्रोल वाहन की मदद से आज सुबह4बजे से उन पर नियंत्रण किया गया। जो बच गई हैं उन्हें आज रात नियंत्रित कर लिया जाएगा: डॉ.जेआर भाखर उप निदेशक कृषि विभाग
बाड़मेर: अगर पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में टिड्डी प्रवेश करेगी तो हम हेलिकॉप्टर से भी दवाई का छिड़काव कर उस पर नियंत्रण करेंगे। हेलिकॉप्टर आ चुके हैं, बाड़मेर और जैसलमेर में छिड़काव करवाया जा रहा है: केन्द्रीय कृषि मंत्री कैलाश चौधरी राजस्थान
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box