मुरादाबाद:सपा सरकार में आसरा योजना में दिए घरों में रह रहे 72परिवार पिछले 4साल से बिजली के बिना रह रहे हैं।

मुरादाबाद:सपा सरकार में आसरा योजना में दिए घरों में रह रहे 72परिवार पिछले 4साल से बिजली के बिना रह रहे हैं।"पिछले साल मैं अपनी 6माह की बच्ची को लेकर बिजली विभाग के चक्कर लगाती रही। इस दौरान मेरी बच्ची को लू लग गई गर्मी दिमाग पर चढ़ गई।उसे दिल्ली तक दिखाया लेकिन उसकी मौत हो गई।" 

Post a Comment

0 Comments