बिहार के पांच जिलों में आंधी और बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से मंगलवार को सात लोगों की मौत हो गयी

बिहार के पांच जिलों में आंधी और बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से मंगलवार को सात लोगों की मौत हो गयी ।

आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिजली गिरने से बेगूसराय में तीन और भागलपुर, मुंगेर, कैमूर एवं जमुई में एक—एक व्यक्ति की मौत हो गयी ।

उल्लेखनीय है कि बिहार में बिजली गिरने से पिछले हफ्ते 26 लोगों की मौत हो गयी थी। इसके अलावा 30 जून को पांच जिलों में 11 व्यक्ति और 25 जून को 22 जिलों में 96 लोगों की मौत हो गयी थी ।

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को पूर्वी चंपारण, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, कटिहार और भागलपुर जिले में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है।

Post a Comment

0 Comments