रेलवे के जबलपुर मंडल में बैटरी से चलने वाला ड्यूल मोड शटिंग लोको नवदूत (इंजिन) तैयार किया गया

रेलवे के जबलपुर मंडल में बैटरी से चलने वाले ड्यूल मोड शंटिंग लोको 'नवदूत' का निर्माण किया गया, जिसका परीक्षण सफल रहा।

बैटरी से ऑपरेट होने वाला यह लोको एक उज्ज्वल भविष्य का संकेत है, जो डीजल के साथ विदेशी मुद्रा की बचत, और पर्यावरण संरक्षण में एक बड़ा कदम होगा।


रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके बताया कि ये इंजिन मेड इन इंडिया के तहत बनाया गया हैं और ये इंजिन जबलपुर के रेलवे मंडल में बना हैं ।

Post a Comment

0 Comments