आज CRPFकी पेट्रोलिंग टीम पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की।इसमें CRPFके3जवान घायल और1की मौत हो गई।इसी समय1सिविलियन गाड़ी में अपने बच्चे को लेकर जा रहे थे,घबराहट में वो अपने गाड़ी से निकलकर बच्चे को लेकर भागने लगे इसी दौरान उन्हें भी गोली लग गई और उनकी मृ्त्यु हो गई:IGकश्मीर विजय कुमार
CRPFऔर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की।इसमें राह चलते लोग भी घायल हुए और CRPFके4जवान घायल हुए हैं,जिनमें से एक की बाद में मृत्यु हो गई और1सिविलियन गाड़ी में 1बच्चे के साथ कुपवाड़ा जा रहा था उसकी भी मृत्यु हो गई,बच्चे को बचा लिया गया है|
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box