K.G. से 8वीं और 9वीं-10वीं के बच्चों को स्टडी मेटेरियल और वर्क शीट्स अध्यापक व्हाट्स ऐप पर उपलब्ध करवाएँगे :मनीष सिसोदिया

दिल्ली: 'लर्निंग विद ह्युमन फील' की स्कीम बनाई है। कल से इस योजना को लागू करेंगे। इसमें ऑनलाइन माध्यम के जरिए टीचर और बच्चे का कनेक्शन बनाया जाएगा-उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 

K.G. से 8वीं और 9वीं-10वीं के बच्चों को स्टडी मेटेरियल और वर्क शीट्स अध्यापक व्हाट्स ऐप पर उपलब्ध करवाएंगे। जिनके पास इंटरनेट और व्हाट्स ऐप नहीं होगा, ऐसे बच्चों के माता-पिता को अध्यापक स्टडी मेटेरियल के बारे में समझाएंगे और बच्चों के साथ लगातार फोन से जुड़े रहेंगे: मनीष सिसोदिया

11वीं से 12वीं की ज्यादातर क्लासेज़ ऑनलाइन होंगी। हर रोज़ 40-45 मिनट के पीरियड होंगे। जो ऑनलाइन क्लासेज़ अटेंड नहीं कर पाएंगे उनसे टीचर फोन के जरिए जुड़ेंगे। हर हफ्ते इस योजना की समीक्षा कर इसमें सुधार के लिए काम किया जाएगा

Post a Comment

0 Comments