दिल्‍ली पुलिस ने भारत की छवि धूमिल करने के प्रयास ट्वीटर पर टूलकिट बनाने वाले लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की

 दिल्‍ली पुलिस ने भारत की छवि धूमिल करने के प्रयास ट्वीटर पर टूलकिट बनाने वाले लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की



कृषि कानूनों को लेकर भारत की छवि खराब करने के लिए ट्वीटर पर टूलकिट बनाने के मामले में दिल्‍ली पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज की है।

पुलिस ने कहा है कि उसने किसी के नाम से प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। इस किट को पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने अन्‍य लोगों के साथ साझा किया था। पत्रकारों से बातचीत में दिल्‍ली पुलिस के विशेष आयुक्‍त प्रवीर रंजन ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।
 
संसद ने कृषि कानून पारित किए थे, जिन पर करीब 20 वर्षों से विचार-विमर्श और बहस होती रही है। सरकार ने इन कानूनों को लेकर व्‍यक्‍त की गई चिंताओं का समाधान करने के प्रयास किए और प्रमुख मंत्रियों ने 11 दौर की बातचीत में हिस्‍सा लिया।
 
उच्‍चतम न्‍यायालय ने कृषि कानूनों पर विचार के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन किया और अगले आदेश तक इन कानूनों पर रोक लगाने की आवश्‍यकता जताई। सरकार ने स्‍वयं 18 महीने तक इन कानूनों को स्‍थगित रखने की पेशकश की ताकि गतिरोध समाप्‍त किया जा सके। भारत के प्रधानमंत्री ने इस प्रस्‍ताव को बार-बार दोहराया।
 
इस मुद्दे को लेकर 26 जनवरी को हुई अचानक हिंसा ने सभी को आश्‍चर्य में डाल दिया और यह सवाल किया गया कि प्रदर्शनकारी आखिर क्‍या चाहते हैं। लोगों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जो कुछ देखा उसका कृषि कानूनों से कोई लेना-देना नहीं था।
 
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि टूल किट मामले में भारत के खिलाफ अभियान में अनेक लोग शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments