सरकार ने कहा--रेमडेसिविर दवा की कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

 

सरकार ने कहा--रेमडेसिविर दवा की कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी


रेमडेसिविर की जमाखोरी और कालाबाजारी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। राज्‍यों से कहा गया है कि इसकी निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित बनाया जाये तथा इसकी जमाखोरी और कालाबाजारी के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी।


केन्‍द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी वी सदानन्‍द गौडा ने आज नई दिल्‍ली में दवा कम्‍पनियों के साथ एक बैठक की, जिसमें रेमडेसिविर की उपलब्‍धता पर विचार-विमर्श किया गया। श्री गौडा ने कहा कि केन्‍द्र सरकार दवा निर्माताओं के लगातार सम्‍पर्क में है और उसने उनसे मिलकर साप्‍ताहिक उत्‍पादन की योजना तैयार की है।

 
केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले सप्‍ताह में रेमडेसिविर का उत्‍पादन दोगुना हो जायेगा।

Post a Comment

0 Comments