हाइपरलूप क्या है ? आज हम समझेंगे

हाइपरलूप क्या है ? आज हम समझेंगे

अगर हम आपसे कहें की भविष्य में आप धरती पर ही हवाई जहाज़ की स्पीड से यात्रा कर सकेंगे । तो आप एक बार के लिए यकीन करेंगे ? लेकिन ये सच है और भारत में ये बहुत जल्द साकार होने वाला है। इस तकनीक का नाम है हाइपरलूप । हाइपरलूप तकनीक दुनिया में यातायात की परिभाषा को हमेशा के लिए बदल देगी। हाइपरलूप एक कैप्सूल रूपी चुंबकीय ट्रेन है जो बुलेट ट्रेन से दोगुनी रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। यहीं नहीं ये प्रतिघंटे 1 हजार से 1200 किलोमीटर भी दौड़ सकती है।



भारत में भी इस परियोजना पर काम शुरू हो गया है। भारत में मुंबई और पुणें के बीच इस ट्रेन को चलाने की तैयारी है। इसके लिए वर्जिन हाइपरलूप वन के साथ समझौता भी हो गया है। हालांकि इसके चलने में अभी कुछ साल का समय लगेगा लेकिन जब हाइपरलूप चलने लगेगी तो घंटों का समय मिनटों में पूरा हो सकेगा और भारत रफ्तार के मामले में दुनिया के कई बड़े देशों को पीछे छोड़ देगा। हाइपरलूप तकनीक पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो रही है। यही वजह है कि भारत के अलावा दुनिया के कई अन्य देशों में भी इस तकनीक को अपनाने के लिए काफी तेज गति से काम हो रहा है। आज विशेष के इस अंक में हम समझेंगे हाइपरलूप तकनीक को, जानेंगे इसकी खासियत और चुनौतियों को, साथ ही बात करेंगे बुलेट ट्रेन की, इसके अलावा जानेंगे दुनिया के और कौन कौन से देशों में हाइपरलूप तकनीक पर चल रहा है काम...

Post a Comment

0 Comments