देश में 10दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दो लाख से बढ़कर तीन लाख के पार

 नयी दिल्ली, 14 (Brindhmani.com) जूनदेश में 10दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दो लाख से बढ़कर तीन लाख के पार

Image Source :-PTI
Image Source :-PTI

देश में महज 10 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दो लाख से बढ़कर तीन लाख के पार हो गए हैं। एक दिन में सर्वाधिक 11,458 मामले सामने आने से शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,08,993 हो गए हैं, वहीं संक्रमण से 386 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,884 हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित आंकडों की वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार भारत को संक्रमण के एक लाख मामले तक पहुंचने में 64 दिन लगे। अगले पखवाड़े में मामले बढ़कर दो लाख हो गए अब देश में संक्रमण के 3,08,993 मामले के साथ भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि मामले दुगुने होने की दर 15.4 दिन से बढ़कर 17.4 दिन हो गई है। मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन आंकडों के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या 1,45,779 है, वहीं 1,54,329 लोग उपचार के बाद संक्रमणमुक्त हो गए हैं और एक मरीज देश से बाहर चला गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इस प्रकार से देश में अब तक 49.9 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’

संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

संक्रमण से हुई 386 मौत के मामलों में से दिल्ली में सबसे अधिक 129 और महाराष्ट्र में 127 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और पहली बार शुक्रवार को दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए।

संक्रमण से गुजरात में 30, उत्तर प्रदेश में 20, तमिलनाडु में 18, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में नौ-नौ, कर्नाटक और राजस्थान में सात-सात, हरियाणा और उत्तराखंड में छह-छह, पंजाब में चार, असम में दो, केरल, जम्मू कश्मीर तथा ओडिशा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

देश में अब तक कुल 8,884 संक्रमितों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 3,717 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 1,415 लोगों की मौत गुजरात में, 1,214 लोगों की मौत दिल्ली में, 451 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में, 440 लोगों की मौत मध्य प्रदेश में, 367 की मौत तमिलनाडु में, 365 की मौत उत्तर प्रदेश में, 272 की मौत राजस्थान में और 174 लोगों की मौत तेलंगाना में हुई।

आंध्र प्रदेश में 80 लोगों की मौत हुई, कर्नाटक में 79 की, हरियाणा में 70 की और पंजाब में 63 लोगों की मौत हुई। जम्मू-कश्मीर में 53 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई। बिहार में 36 की, केरल में 19 की, उत्तराखंड में 21 की, ओडिशा में 10 की तथा झारखंड और असम में आठ-आठ लोगों की मौत संक्रमण से हुई।

कोरोना वायरस के कारण छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में छह-छह लोगों की मौत हुई, चंडीगढ़ में पांच लोगों की, पुडुचेरी में दो और मेघालय, त्रिपुरा एवं लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

मंत्रालय की वेबसाइट पर कहा गया कि संक्रमण के कारण मौत के 70 फीसदी से अधिक मामलों में मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।

संक्रमण के सर्वाधिक1,01,141 मामले महाराष्ट्र में है। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 40,698, दिल्ली में 36,824 , गुजरात में 22,527, उत्तर प्रदेश में 12,616 राजस्थान में 12,068 और मध्य प्रदेश में 10,443 मामले सामने आए हैं।

पश्चिम बंगाल में संक्रमित हुए लोगों की संख्या 10,244, कर्नाटक में 6,516 ,हरियाणा में 6,334 , आंध्र प्रदेश में 5,680, जम्मू-कश्मीर में 4,730 तेलंगाना में 4,484 और ओडिशा और असम में 3,498 है।

उत्तराखंड में संक्रमण के 1,724 मामले हैं। झारखंड में संक्रमण के 1,617, पंजाब में 2,986 , केरल में 2,322 , छत्तीसगढ़ में 1,424 , त्रिपुरा में 961, हिमाचल प्रदेश में 486, गोवा में 463 , मणिपुर में 385 तथा चंडीगढ़ में 334 मामले हैं।

पुडुचेरी में 157, लद्दाख में 239, नगालैंड में 156, मिजोरम में 104, अरूणाचल प्रदेश में 67, सिक्किम में 63 , मेघालय में 44 और अंडमान-निकोबार में संक्रमण के 38 मामले हैं।

दादरा नगर हवेली और दमन-दीव में कुल 30 मामले सामने आए हैं।



मंत्रालय की वेबसाइट पर बताया गया, ‘‘हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों से किया जा रहा है।’’

Post a Comment

1 Comments

  1. Abe ye corona kya kya din dikhayega .Samjh nahi aata kabhi khatam hoga

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comment box