प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 16 ओर 17 जून को दोपहर तीन बजे वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से मुख्‍यमंत्रियों से बातचीत करेंगे। 16 जून को प्रधानमंत्री 21 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के मुख्‍यमंत्रियों से बातचीत करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 16 ओर 17 जून को दोपहर तीन बजे वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से मुख्‍यमंत्रियों से बातचीत करेंगे। 16 जून को प्रधानमंत्री 21 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के मुख्‍यमंत्रियों से बातचीत करेंगे। ये हैं-पंजाब, असम, केरल, उत्‍तराखंड, झारखंड, छत्‍तीसगढ, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ, गोवा, मणिपुर, नगालैंड, लद्दाख, पुद्दुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, दादर नगर हवेली तथा दमन दीव, सिक्किम और लक्षद्वीप।

17 जून को श्री मोदी 15 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के मुख्‍यमंत्रियों से बातचीत करेंगे। ये हैं- महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु, दिल्‍ली, गुजरात, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, जम्‍मू-कश्‍मीर, तेलंगाना और ओडि‍सा। ब्यौरा हमारे संवाददाता से -

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मार्च में देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद से, मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की यह छठी बैठक होगी। वर्तमान में, देश में, लॉकडाउन का पांचवा चरण चल रहा है और इस चरण में लोगों को पहले की तुलना में काफी सहूलियत दी गई है।

देश में, अनलॉक-वन जारी है और इसके तहत केंद्र और राज्य सरकारों ने, आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए, व्यापारिक प्रतिष्ठानों को छूट प्रदान की है। वहीं कल कैबिनेट सचिव ने, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक कर उन्हें परामर्श दिया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए, जांच को बढ़ावा देने के साथ साथ, संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाएं और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा दे। दीपेंद्र कुमार, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।

Post a Comment

0 Comments