इंदिरा गांधी कहती थीं कि 'नॉट ए डॉग विल बार्क'। उनके हर भाषण में RSS और जनसंघ के कार्यकर्ता विरोध किया करते थे। उनको जेल में डाला जाता था। जो अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना द्वारा किए अत्याचारों की आप वीडियोज़ देखते हो उससे भी बदत्तर सलूक उनके साथ किया जाता था: भाजपा नेता राम माधव
उन्होंने ने कहा कि आज तो कितनी आजादी है, विपक्ष में बैठकर झूठ बोलो गाली दो आपका चल रहा है। इस देश में आज कहां इमरजेंसी है। आज ये आजादी का आनंद इसलिए ले पा रहे हैं क्योंकि उस समय हमने तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी: भाजपा नेता राम माधव
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box