छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पानी से भरे गड्डे में डूबने से मां और दो बच्चों की मौत हो गई है।


छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पानी से भरे गड्डे में डूबने से मां और दो बच्चों की मौत हो गई है।

कोंडागांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोंडागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांसगांव में पानी से भरे गड्डे में गिरने से अनिता :27 वर्ष: तथा उसके दो बच्चों मोहन :पांच वर्ष: तथा सोहन :दो वर्ष: की मौत हो गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अनिता के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी कि अनिता अपने दो बच्चों के साथ खेत की ओर गई थी, वापस नहीं लौटने पर जब उसकी तलाश की गई तब तीनों के शव पानी से भरे गहरे गड्ढे में मिले।

उन्होंने बताया कि पुलिस को आशंका है कि तीनों की मौत नहाने के दौरान मुरुम निकालने के लिए खुदाई के बाद छोड़ दिए गए गहरे गड्ढे में डूबने से हुई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments